दिल्ली : (मानवी मीडिया) संसद सुरक्षा चूक मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों का पॉलीग्राफ टेस्ट कराया जाएगा. इसके लिए नीलम आजाद को छोड़कर बाकी सभी आरोपियों (मास्टरमाइंड ललित झा, महेश कुमावत, अमोल शिंदे,सागर शर्मा, मनोरंजन डी) ने सहमति दे दी है. इन सब आरोपियों की अब दिल्ली पुलिस नार्को एनालिसिस और ब्रेन मैपिंग करेगी.
बता दें कि संसद में घुसपैठ करने और स्मॉग बम से धुआं फैलाने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इन सभी की 5 जनवरी यानी कि आज पुलिस कस्टडी खत्म हो रही है. पुलिस ने सभी छह आरोपियों मनोरंजन डी, सागर शर्मा, अमोल धनराज शिंदे, नीलम आजाद, ललित झा और महेश कुमावत को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया. इस दौरान कोर्ट में पुलिस ने आरोपियों का पॉलीग्राफ टेस्ट कराए जाने की मांग की. जिसपर बहस के दौरान आरोपियों ने हामी भर ली. सुनवाई के बाद कोर्ट ने आरोपियों की कस्टडी को 8 दिनों के लिए बढ़ा दी है.
दिल्ली पुलिस ने आरोपियों की कस्टडी को बढ़ाने के लिए कोर्ट में अपील की थी. इसके अलावा पुलिस की ओर से कोर्ट में आरोपियों का पॉलीग्राफ, नार्को टेस्ट और ब्रेन मैपिंग कराए जाने को लेकर भी अर्जी दाखिल की थी. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि पुलिस लीगल ऐड वकील आरोपियों से इस बाबत बात करें. वहीं पुलिस ने दावा किया है कि उसने आरोपियों के उन मोबाइल फोन के सिमकार्ड को रिकवर कर लिए गए हैं, जिनको नष्ट किया गया था. सिम का कुछ डेटा भी रिकवर करने की बात कही गई है.