साढ़े सात करोड़ की बसें तीन महीने में खराब - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, January 6, 2024

साढ़े सात करोड़ की बसें तीन महीने में खराब


मुरादाबाद : (
मानवी मीडियाआधुनिक सुविधाओं से लैस परिवहन निगम की बीएस-6 बसें तीन महीने में हाफ गईं। साढ़े सात करोड़ की लागत से मुरादाबाद परिक्षेत्र में आई बीएस-6 की बीस बसें तो 30 से 40 हजार किमी भी नहीं चल पाई और खराब हो गईं। बीच रास्ते में खराब होने वाली ये बसें वर्कशॉप में खड़ी हैं। इससे यात्रियों को परेशानी का सामाना करना पड़ रहा है।

एक साल के भीतर मुरादाबाद जोन के सात डिपो में हाईटेक सुविधा से युक्त बीएस-6 की 112 बसों को शामिल किया गया है। एक बस की कीमत करीब 35 से 40 लाख रुपये है। मुरादाबाद जोन की लगभग 20 बसें अब जवाब देने लगी हैं। बसें 30 से 40 हजार किलोमीटर चलने के बाद ही खराब हो गईं। ये बसें तीन से चार महीने भी ठीक से नहीं चल पाईं।

इसमें बिजनौर डिपो की छह, मुरादाबाद और रामपुर डिपो की तीन-तीन, नजीबाबाद की दो, पीतल नगरी और अमरोहा डिपो की एक-एक, दो अन्य डिपो की बसें शामिल हैं। इंजन में खराबी और अधिक मात्रा में यूरिया खाने जैसी आदि समस्या होने से बसों को खड़ा करना पड़ रहा है। जिस वजह से बसों का संचालन प्रभावित हो रहा है।

Post Top Ad