भारत : (मानवी मीडिया) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने नेपाल-भारत संयुक्त आयोग की सातवीं बैठक की सह-अध्यक्षता करने से पहले नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल और प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल ‘प्रचंड’ से मुलाकात की. एस जयशंकर दो दिवसीय नेपाल दौरे पर गुरुवार को पहुंचे हैं.
बैठक के तुरंत बाद विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से नेपाल के पीएम को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और पिछले साल जून में उनकी सफल भारत यात्रा को याद किया.
विदेश मंत्री ने सोशल साइट एक्स पर लिखा, “प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल ‘प्रचंड’ से मुलाकात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. जून 2023 में उनकी सफल भारत यात्रा को याद किया, जिसने हमारे संबंधों को नई गति प्रदान की है. बैठक में संयुक्त आयोग सहित अनुवर्ती कार्रवाई पर चर्चा की. भारत-नेपाल मित्रता वास्तव में अनूठी है और हमारी साझेदारी मजबूती से आगे बढ़ रही है