दिल्ली : (मानवी मीडिया) देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे ने कहा कि 5-6 माह में राजौरी और पुंछ में स्थिति और आतंकवादी गतिविधियां हमारे लिए चिंता का विषय रही हैं। उन्होंने कहा कि उत्तरी सीमा पर हालात स्थिर लेकिन संवेदनशील है। सेना प्रमुख ने यह भी कहा कि हम सैन्य, राजनयिक स्तर पर बातचीत जारी रखे हैं।
थलसेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने गुरुवार को बताया कि ‘अग्निवीरों के पहले दो बैच फील्ड यूनिट में तैनाती के लिए पूरी तरह तैयार हैं और इनके फीडबैक काफी अच्छे और उत्साहजनक हैं। 120 महिला अअधिकारियों को भी कमांड भूमिका में स्थायी कमीशन दिया गया है और उनकी फील्ड एरिया में भी तैनाती की गई है।
वह भी अच्छा काम कर रही हैं।’ सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने जानकारी दी कि जम्मू-कश्मीर में लगातार घुसपैठ की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया है कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रग्स की तस्करी और ड्रोन का इस्तेमाल करने की कोशिश की जा रही थी लेकिन सेना इसे नाकाम कर रही है। उन्होंने कहा कि राजौरी और पुंछ में आतंकियों को पड़ोसियों से मदद मिल रही है और अंदरूनी इलाकों में भी उनके प्रॉक्सी से मदद मिल रही है। लेकिन इस स्थिति से परे यहां सामान्य पर्यटक अधिक संख्या में हैं।