राजस्थान : (मानवी मीडिया) भारत और यूएई यानी संयुक्त्त अरब अमीरात दोनों रणनीतिक साझेदार हैं. 2 जनवरी 2024 यानी मंगलवार से डिजर्ट साइक्लोन नाम से दोनों देश एक संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू होने जा रहा है. यह भारत और यूएई के रिश्तों में एक मील का पत्थर कहा जा रहा है. यह सैन्य अभ्यास 2 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक चलेगा. सैन्य अभ्यास राजस्थान में होने जा रहा है.इस सैन्य अभ्यास का मकसद है
शहरी क्षेत्रों में होने वाले ऑपरेशन में दोनों देशों की सेनाएं दक्षता हासिल करें. सैन्य अभ्यास के दौरान भारत और यूएई दोनों देशों की सेनाएं अपनी बेहतरीन सीख और समक्ष को एक दूसरे के साथ साझा करेंगी. राजस्थान का थार का इलाका इस संयुक्त अभ्यास के लिए चुना गया है.