तानाशाह किम जोंग उन की छोटी बेटी करेगी नॉर्थ कोरिया पर राज - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 4, 2024

तानाशाह किम जोंग उन की छोटी बेटी करेगी नॉर्थ कोरिया पर राज


उत्तर कोरिया : (मानवी मीडियातानाशाह किम जोंग उन की छोटी बेटी उनकी उत्तराधिकारी हो सकती है. दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी ने इस बात की संभावना जताई है. खास तौर से पिछले एक साल में जिस तरह से सार्वजनिक कार्यक्रमों में उसकी उपस्थिति बढ़ी है उससे ये उम्मीद और तेज हो गई है किम जोंग की छोटी बेटी किम जू ए है, जिसकी उम्र महज 10 साल है, नवंबर 2022 में वह पहली बार सार्वजनिक तौर पर उस वक्त नजर आई थी

जब उसने अपने पिता के साथ लंबी दूरी की मिसाइल का परीक्षण देखा था. इसके बाद से जू ए लगातार अपने पिता के साथ सार्वजनिक कार्यक्रमों में शिरकत कर रही हैं. कोरियन मीडिया लगातार उसे किम का सबसे प्रिय बच्चा कहती है. कोरियन मीडिया में ऐसी कई तस्वीरें और फुटेज हैं जो उनकी बढ़ती राजनीतिक प्रतिष्ठा और उनके पिता के साथ निकटता को साबित कर रहे है.

किम जोंग की छोटी बेटी किम जू ए की अपने पिता से ज्यादा नजदीकी है, सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान इसकी झलक अक्सर दिखती है. सितंबर में ही सैन्य परेड के दौरान वीआईपी स्टैंड में जब वह ताली बजा रही थी तो एक जनरल अपने घुटनों पर बैठकर उसके कान में कुछ फुसफुसता नजर आया था. नवंबर में जू ए ने अपने पिता के साथ वायु सेना मुख्यालय की यात्रा भी की थी. इसमें वह अपने पिता के सामने खड़े होकर अपनी तस्वीर खींचती हैं. इनकी चर्चा इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि इनमें से अधिकांश तस्वीरें ऐसी हैं, जिनकी उत्तर कोरिया में कल्पना नहीं की जा सकती.

Post Top Ad