लखनऊ : (मानवी मीडिया) राजकीय इंटर कॉलेज, बिस्वान , सीतापुर के बच्चों ने आज शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत लखनऊ विश्विद्यालय के द्वितीय परिसर में विभिन्न संकाय, संस्थान आदि का भ्रमण किया। विधि संकाय के अधिष्ठाता प्रो. ( डॉ) बी डी सिंह, डॉ आलोक कुमार यादव व अतिरिक्त छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ अभिषेक तिवारी के निर्देशन में में स्कूल से आए हुए बच्चों के लिए करिअर व यौन अपराधों से बाल संरक्षण अधिनियम पर कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे डॉ अभिषेक जी ने बच्चों को विश्विद्यालय की प्रवेश परीक्षा कि प्रकिया और अन्य विभिन्न तरह के पाठ्यक्रम जोकि कक्षा 12 के बाद विश्विद्यालय में उपलब्ध है उन सभी के बारें मे विस्तृत रूप से बताया है।
आगे कार्यक्रम मे प्रो बोनो क्लब के संकाय प्रभारी आलोक यादव जी ने बच्चों विधिक साक्षरता व उनके अधिकार, कर्तव्य के बारे मे अवगत कराया। कार्यक्रम के अंत मे प्रो बोनो क्लब के छात्र संयोजक मनीष तिवारी ने बच्चों को यौन अपराधों से बाल संरक्षण अधिनियम के बारें मे विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार यादव जी ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान डॉ राधेश्याम, प्रो. राजकुमार, शुभम मिश्रा व अन्य शिक्षक मौजूद थे।