हिस्ट्रीशीटर के घर पर गरजा बुलडोजर, पुलिस टीम पर की थी फायरिंग - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 4, 2024

हिस्ट्रीशीटर के घर पर गरजा बुलडोजर, पुलिस टीम पर की थी फायरिंग


उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया)
 अपराधियों व हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ एक्शन जारी है. इसी क्रम में कन्नौज में हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव उर्फ मुन्ना यादव के मकान पर भी बुलडोजर चला दिया गया है. बता दें कि हाल ही में पुलिस टीम उसको गिरफ्तार करने के लिए उसके घर पर दबिश देने गई थी, कि तभी उसने अपने बेटे के साथ मिलकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी थी, 

जिसमें सिपाही सचिन राठी शहीद हो गए थे. इसी के बाद से पुलिस-प्रशासन उसके खिलाफ कड़ा एक्शन ले रहे हैं. मुन्ना यादव के मकान के अवैध हिस्से पर बुलडोजर की कार्रवाई कर जमीदोंज कर दिया गया है. उसका मकान बिना नक्शा पास कराए ही बनवाया गया था. इस दौरान मौके पर पुलिस बल मौजूद रहा.

गौरतलब है कि 25 दिसंबर की शाम को हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने के लिए पुलिस थाना बिशुनगढ क्षेत्र के ग्राम धरनी धीरपुर नगरिया गांव गई थी. इससे पहले कि पुलिस टीम अपराधी के खिलाफ कोई कार्रवाई करती, मुन्ना यादव ने अपने बेटे के साथ मिलकर घर के अंदर से ही पुलिस टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी थी. इस फायरिंग में सचिन राठी नाम के सिपाही के गोली लग गई थी. उनको घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी.

Post Top Ad