नई दिल्ली (मानवी मीडिया)-उच्चतम न्यायालय ने अडानी-हिंडनबर्ग विवाद की जांच भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) से हटाकर विशेष जांच दल (एसआईटी) को सौंपने की याचिका बुधवार को खारिज कर दी। इसके बाद अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में जोरदार उछाल आया। समूह का मार्केट कैप 15 लाख करोड़ रुपये के पार हो गया।
बीएसई पर अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 17.83 प्रतिशत चढ़ गया। एनडीटीवी में 11.39 प्रतिशत, अडनी टोटल गैस में 9.99 प्रतिशत, अडानी ग्रीन एनर्जी में 9.13 प्रतिशत और अडानी एंटरप्राइजेज में 9.11 प्रतिशत का उछाल आया। अडानी विल्मर का शेयर 8.52 प्रतिशत, अडानी पोर्ट्स प्रतिशत, अडानी पावर 4.99 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स 3.46 प्रतिशत और एसीसी 2.96 प्रतिशत के लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे। ग्रुप ने 1.19 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर डाली। गौतम अडानी ने एक्स पर लिखते हुए अपने बयान में कहा कि ‘माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय से पता चलता है कि सत्य की जीत हुई है. सत्यमेव जयते. मैं उन लोगों का आभारी हूं जो हमारे साथ खड़े रहे। देश के विकास में उनका सहयोग जारी रहेगा. जय हिन्द…।