दंबग करना चाहते थे जमीन-मकान पर कब्जा , बुजुर्ग ने जहर खाकर जान दी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, January 12, 2024

दंबग करना चाहते थे जमीन-मकान पर कब्जा , बुजुर्ग ने जहर खाकर जान दी


अलीगढ़ : (
मानवी मीडियामकान को खाली कराने के लिए धमका रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर असमोली थाना क्षेत्र के गांव मनोटा निवासी किशोरी पाल (60) ने शुक्रवार सुबह जहर खा लिया। बुजुर्ग की अलीगढ़ के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। बुजुर्ग का दम तोड़ने से पहले किसी ने वीडियो बनाया था।

इसमें वह कहते सुनाई दे रहे हैं कि पुलिस ने उनकी सुनवाई नहीं की। आरोपी पक्ष जान से मारने की धमकी दे रहा था। यदि घर खाली हो गया तो वह और उनके बच्चे कहां जाएंगे। बुजुर्ग के बेटे का कहना है कि उनके पिता ने कार्रवाई नहीं होने से आहत होकर जहरीले पदार्थ का सेवन किया।

आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी गई है। मृतक के बेटे नीपू पाल ने बताया कि वर्ष 2022 के अक्तूबर में उन्होंने अपनी पुश्तैनी जमीन बेचकर मनोटा में दो बीघा जमीन चंदवार के एक व्यक्ति से 38 लाख में खरीदी थी। जमीन का बैनामा हो गया लेकिन दाखिल खारिज के समय आपत्ति लगा दी।

बताया कि जिस व्यक्ति से दो बीघा जमीन खरीदी है उसकी वहां नौ बीघा जमीन और है। जिसको 30 दिसंबर 2023 को मुरादाबाद निवासी एक शिक्षक को बेच दिया था। शिक्षक ने अपने रिश्तेदार के नाम बैनामा कराया है। अब शिक्षक लगातार दबाव बना रहा था कि वह दो बीघा जमीन छोड़कर दूसरे किसी हिस्से में दो बीघा जमीन ले लें।

जब ऐसा करने से मना किया तो शिक्षक ने माफिया लोगों को भेजकर धमकी दिलानी शुरू कर दी। पुलिस में शिकायत की तो सुनवाई नहीं हुई। मृतक के बेटे का कहना है कि उसके पिता इसको लेकर ही परेशान थे।  इसलिए उन्होंने जहरीले पदार्थ का सेवन कर जान दे दी। बताया कि तीन जनवरी को भी थाने में बुलाया गया था।

Post Top Ad