असम : (मानवी मीडिया) मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस के अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठ में शामिल नहीं होने पर तंज कसा है. उन्होंने गुवाहाटी में कहा, “कांग्रेस ने जीवन भर पाप किया. राम मंदिर न बने इसके लिए उन्होंने कई षडयंत्र किए. उनके लिए बाबर ज्यादा प्यारा है. कांग्रेस को बाबर के पास जाने में अच्छा लगता है, लेकिन राम के पास आने में अच्छा नहीं लगता है. वे पापी थे और पापी ही रहेंगे.” हिमंत बिस्वा सरमा शनिवार को गुवाहाटी में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. उस दौरान उन्होंने यह टिप्पणी की. गुवाहाटी से हिमंत बिस्वा सरकार पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार सहित अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया.
बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कांग्रेस की सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और अधीर रंजन चौधरी सहित अन्य नेताओं को आमंत्रित किया गया था, लेकिन कांग्रेस ने इसे भाजपा और आरएसएस का कार्यक्रम करार देते हुए ससम्मान कार्यक्रम में शामिल होने पर असहमति जताई थी. इसे लेकर बीजेपी नेता लगातार कांग्रेस पर हमला बोल रहे हैं. असम के सीएम कांग्रेस के इनकार के बाद लगातार हमला बोल रहे हैं