पिस्टल से फायर करना लाइसेंस की शर्त का उल्लंघन नहीं : हाईकोर्ट - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, January 6, 2024

पिस्टल से फायर करना लाइसेंस की शर्त का उल्लंघन नहीं : हाईकोर्ट


लखनऊ : (मानवी मीडिया)  हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने एक मामले में निर्णय देते हुए कहा है कि आत्मरक्षार्थ पिस्टल से फायर करना लाइसेंस की शर्त का उल्लंघन नहीं है। न्यायालय ने इस टिप्पणी के साथ याची की पिस्टल को अवमुक्ति करने का आदेश दिया। साथ ही हाईकोर्ट यह भी कहा कि मामले में धारा-30 आयुध अधिनियम के तहत अपराध होना नहीं प्रतीत हो रहा है।

यह निर्णय न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी की एकल पीठ ने सुनील दत्त त्रिपाठी की याचिका पर पारित किया। याची के खिलाफ गाजीपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराते हुए आरोप लगाया गया कि उसने अन्य अभियुक्तों के साथ मिलकर मामले के वादी तथा अन्य लोगों को जान से मारने की नियत से गोलियां चलाईं। हालांकि उक्त कथित फायरिंग में कोई भी घायल नहीं हुआ। 

विवेचना के उपरांत याची के विरुद्ध अन्य धाराओं के साथ-साथ धारा 30 आयुध अधिनियम के तहत आरोप पत्र दाखिल किया गया। मामले में जमानत पर रिहा होने के पश्चात याची ने अपने लाइसेंसी पिस्टल व चार कारतूसों के अवमुक्ति के लिए निचली अदालत में प्रार्थना पत्र दिया जो कि खारिज हो गई। जिसके बाद याची ने हाईकोर्ट की शरण ली।

Post Top Ad