नई दिल्ली : (मानवी मीडिया) लक्षद्वीप द्वीप समूह के संबंध में मालदीव के एक मंत्री के विवादास्पद ट्वीट के बाद भारतीयों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. भारत के कई फिल्म स्टार और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर लक्षद्वीप द्वीप समूह के साथ एकजुटता दिखायी है.
गौरतलब है कि दोनों ही देशों के बीच कूटनीतिक विवाद तब भड़क उठा जब मालदीव के एक मंत्री ने भारत पर मालदीव को निशाना बनाने का आरोप लगाया था और दावा किया था कि समुद्र तट पर्यटन में मालदीव के साथ प्रतिस्पर्धा करने में भारत को चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.
फिल्म स्टार अक्षय कुमार ने एक्स पर लिखा है कि मालदीव की प्रमुख हस्तियों द्वारा भारतीयों पर घृणित और नस्लवादी टिप्पणियाँ की गईं है. आश्चर्य है कि वे ऐसा उस देश के लिए कर रहे हैं जो उन्हें सबसे अधिक संख्या में पर्यटक भेजता है. हम अपने पड़ोसियों के प्रति अच्छे हैं लेकिन हमें ऐसी अकारण नफरत क्यों बर्दाश्त करनी चाहिए? मैंने कई बार मालदीव का दौरा किया है और हमेशा इसकी प्रशंसा की है, लेकिन गरिमा पहले है. आइए हम भारतीय द्वीपों खोजे और अपने देश के पर्यटन को बढ़ावा दें.