दिल्ली : (मानवी मीडिया) आबकारी नीती मामले में जेल में बंद आप के दिग्गज नेता संजय सिंह ने राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया है. उन्हें कोर्ट से नामांकन दाखिल करने की अनुमति मिली थी. इसके बाद संजय सिंह को कड़ी सुरक्षा में जेल से बाहर लाया गया और फिर उन्होंने नामांकन दाखिल किया.
गौरतलब है कि 19 जनवरी को राज्यसभा का चुनाव होना है. इसके लिए आम आदमी पार्टी ने तीन लोगों को प्रत्याशी बनाया है. जिसमें संजय सिंह, एनडी गुप्ता और स्वाति मालिवाल शामिल हैं. बता दें कि संजय सिंह और एनडी गुप्ता को फिर से मौका दिया गया है. संजय सिंह के अलावा आम आदमी पार्टी की तरफ से दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी राज्यसभा के लिए अपना नामांकन किया है.
गौरतलब है कि संजय सिंह को 6 जनवरी को दिल्ली की राउज एवेंयू कोर्ट ने राज्यसभा के लिए नामांकन करने की इजाजत दी थी. हालांकि कोर्ट ने संजय सिंह को इसके लिए कई दस्तावेजों पर सिग्रेचर करने की अनुमति दी थी.
कोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए शुक्रवार को जेल अधीक्षक ने चुनाव के संबंध में अंडरटेकिंग, नॉमिनेशन फॉर्म और अन्य जरूरी दस्तावेजों पर हस्ताकक्षर करने की अनुमति दी. इसके बाद संजय सिंह पुलिस की वैन से नामांकन दाखिल करने पहुंचे. इसका वीडियो भी सामने आया है. बता दें कि संजय सिंह आबकारी नीति मामले में जेल में बंद हैं. ईडी की कार्रवाई के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था.