नई दिल्ली : (मानवी मीडिया) देश में मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत हिट-एंड-रन केस के मामलों के लिए नए कानून का विरोध कर रहे बस और ट्रक ड्राइवर अब अपनी हड़ताल वापस ले सकते हैं. दरअसल, केंद्र सरकार और ट्रांसपोर्टरों के बीच सुलह के लिए आज दिल्ली में बैठक हुई, जहां सरकार ने हड़ताल कर रहे ट्रक ड्राइवर्स से काम पर लौटने की अपील की. बताया जा रहा है कि आश्वासन मिलने पर संगठन हड़ताल वापस लेने को सहमत हो गया है.
बताते चलें कि नए कानून के विरोध में देश के कई राज्यों में बस और ट्रक ड्राइवर 30 दिसंबर से हड़ताल पर हैं. हजारों ड्राइवर चक्काजाम करके कानूनों को लागू नहीं करने की मांग कर रहे हैं. मध्य प्रदेश, राजस्थान, समेत 10 राज्यों से पेट्रोल-डीजल पंप खाली होने की खबरें आई हैं. वहीं, चंडीगढ़ में शर्तों पर पेट्रोल-डीजल दिया जा रहा है. जगह-जगह चक्काजाम के चलते आमजन को परेशानी हो रही है. कई शहरों में लोगों तक पेट्रोल-डीजल, फल-सब्जी और बाकी जरूरी चीजें नहीं पहुंच पा रही हैं.