नई दिल्ली : (मानवी मीडिया) तमिल मूवी 'अन्नपूर्णी' को लेकर आक्रोश के बीच एक्ट्रेस नयनतारा, फिल्म के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर और नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक दक्षिणपंथी संगठन की ओर से दर्ज कराई गई FIR में आरोप लगाया गया है कि आरोपियों ने भगवान राम का अपमान किया है और हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है. फिल्म के जरिए 'लव जिहाद' को बढ़ावा देने का भी आरोप है.
नयनतारा की फिल्म 'अन्नपूर्णी' हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. इसमें दिखाई गई कहानी पर लोगों ने आपत्ति जताई. हिंदू धर्म को ठेस पहुंचाने को लेकर सोशल मीडिया पर इस फिल्म के खिलाफ जमकर आवाजें उठीं और इसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज किया गया. ओमती थाने में दर्ज एफआईआर में हिंदू सेवा परिषद ने आरोप लगाया है कि फिल्म 'अन्नपूर्णानी' ने हिंदू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. सनातन धर्म का अपमान किया है. भगवान राम के खिलाफ निराधार टिप्पणियां की हैं.