(मानवी मीडिया) : सुप्रीम कोर्ट से हमेशा ही आम तौर दो पक्षों में बहस होने और उन्हें आराम से शांत कराने को लेकर जजों की खबरें आती रहती हैं. इसके विपरीत आप सोचिए कि कोर्ट रूम में अचानक जज ही नाराज हो जाएं, तो क्या होगा. कुछ ऐसा ही इस बार सुप्रीम कोर्ट में हुआ है.
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ एक सुनावाई के दौरान इतना ज्यादा गुस्सा गए कि उन्होंने अधिवक्ता को अपनी आवाज धीमे करने तक को कह दिया. सीजेआई ने वकील साहब के लहजे पर आपत्ति लगाते हुए उन्हें जमकर फटकारा है, लेकिन आखिर ये मामला क्या था, चलिए यह भी जान लेते हैं.
एक रिपोर्ट बताती है कि सुप्रीम कोर्ट में जारी एक सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ अधिवक्ता की बहस से परेशान हो गए और फिर उन्होंने वकील को टोकते हुए सम्मानजनक बात करने को कहा. सीजेआई ने कहा, “एक सेकंड, अपनी आवाज धीमी करें. आप भारत के सर्वोच्च न्यायालय की पहली अदालत के समक्ष बहस कर रहे हैं. अपनी आवाज कम करें, अन्यथा मैं आपको अदालत से बाहर करवा दूंगा.”
सीजेआई चंद्रचूड़ ने गुस्से में वकील की सामान्य कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए पूछा कि आप आम तौर पर कहां पेश होते हैं? क्या आप हर बार न्यायाधीशों पर इसी तरह चिल्लाते हैं?
देश के मुख्य जज ने कोर्ट रूम में मर्यादा बनाए रखने के महत्व पर जोर देते हुए कहा है कि कृपया पहले अपनी आवाज धीमी करें. अगर आपको लगता है कि आप अपनी आवाज उठाकर हमें डरा सकते हैं, तो आप गलत हैं. ऐसा 23 वर्षों में नहीं हुआ है और मेरे करियर के आखिरी साल में ना ऐसा होगा.