राममंदिर के लिए फाइनल हुई अरुण योगीराज की मूर्ति, पत्नी और मां को भी नहीं दिखाई - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 2, 2024

राममंदिर के लिए फाइनल हुई अरुण योगीराज की मूर्ति, पत्नी और मां को भी नहीं दिखाई


कर्नाटक : (
मानवी मीडियासंसदीय कार्यमंत्री प्रल्हाद जोशी ने सोशल मीडिया X पर जानकारी दी कि अयोध्या में श्रीराम की जिस मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी उसे कर्नाटक के मशहूर मूर्तिकार अरुण योगीराज  ने तैयार किया है. 

हालांकि आधिकारिक तौर पर मंदिर ट्रस्ट की तरफ से बयान नहीं आया लेकिन प्रल्हाद जोशी के ट्वीट के बाद कर्नाटक के कई सांसदों और नेताओं ने सोशल मीडिया पर अरुण योगीराज को बधाई दी. मैसूर में तो जश्न का माहौल है और खुद अरुण योगीराज का परिवार भी बहुत खुश है.

अरुण योगी राज की चर्चा हर ज़ुबान पर है, हो भी क्यों न, देशवासियों के रोम रोम में बसने वाले राम की ऐसी मूर्ति उन्होंने तराशी है.  कहा जा रहा है कि अयोध्या के राम मन्दिर में उनकी ही बनाई हुई बाल राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी. आज जितना गर्व ख़ुद की कला पर अरुण  योगी राज  को होगा उतनी ही खुश उनकी मां भी हैं. अरुण योगीराज की मां  सरस्वती ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं, काश उसके पिता जीवित होते तो बहुत खुश होते. पूरी दुनिया मेरे बेटे की कला को देखेगी.

तक़रीबन 6 महीने की मेहनत से गढ़ी गई 5 साल के बाल राम की 51 इंच लंबी मूर्ति के बारे में कहते है कि अरुण योगीराज ने उन भावों को इस बारीकी से उभारा है कि भक्त जब दर्शन करें तो उनके रोम रोम में समाए भगवान राम की छवि जीवित हो उठे. अरुण योगी राज ने मूर्ति को लेकर इतनी गोपनीयता बरती की उनकी मां और पत्नी भी  श्री राम के दर्शन नहीं कर पाईं.

Post Top Ad