लखनऊ : (मानवी मीडिया) पावर कॉर्पोरेशन के चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल ने बिजली कनेक्शन चालू किए बिना ही उपभोक्ता का बिल बनाए जाने पर लेसा सिस गोमती जोन प्रथम मंडल चार के अधीक्षण अभियंता (एसई) समेत चार अभियंताओं को लखनऊ से हटा दिया है। इनमें एसई के अलावा सेस खंड दो के अधिशासी अभियंता, उपखंड अधिकारी एवं अवर अभियंता शामिल हैं।
मीटर चला नहीं, 355 यूनिट का बन गया बिल एफसीआई उपकेंद्र इलाके की रेवती देवी ने दो किलोवाट के कॉमर्शियल बिजली कनेक्शन का आवेदन किया था। अवर अभियंता की ओर से भेजे गए कर्मचारियों ने रेवती देेवी के घर में सर्विस केबल खींच कर मीटर लगाने की रिपोर्ट तो दे दी,लेकिन सुविधा शुल्क नहीं मिलने के कारण केबल को करंट की लाइन से नहीं जोड़ा। यहीं नहीं इन कर्मियों ने बाबू से सांठगांठ कर बिना बिजली जले ही 355 यूनिट का बिल बनवा दिया। इसकी शिकायत चेयरमैन से हुई थी। इंजीनियरों पर तो कार्रवाई हो गई। पर, बाबू एवं आरोपी कर्मचारियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।