फर्जी डिग्री : बिना नीट पास किए बन जाओगे डॉक्टर सिर्फ देने होंगे इतने लाख - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, January 1, 2024

फर्जी डिग्री : बिना नीट पास किए बन जाओगे डॉक्टर सिर्फ देने होंगे इतने लाख


लखनऊ : (
मानवी मीडियाबिना नीट पास किए ही बीएएमएस की डिग्री बनवाने में लखनऊ की एक महिला रैकेट में शामिल है। महिला ने छात्र को कॉल करके फर्जी डिग्री बनवाई थी। इसके एवज में करीब छह-छह लाख रुपये की डील हुई थी। महिला ने रजिस्ट्रार ऑफिस में ऑनलाइन आवेदन कराया था। 

इसका खुलासा दो छात्रों ने लखनऊ आकर पुलिस के सामने किया है। जांच में पता चला पांचों छात्रों का आवेदन रजिस्ट्रार ऑफिस के एक कर्मचारी की साठगांठ से हुआ था। फर्जी डिग्री मामले में छात्र ने रजिस्ट्रार ऑफिस से तार जुड़े होने का दावा किया है। इस रैकेट में कई अफसर-कर्मचारियों की गर्दन फंसनी तय है।

सीतापुर के नैमिष के रहने वाले विवेक गिरी फार्मासिस्ट हैं। अक्तूबर 2021 में एक महिला ने उन्हें फोन करके बीएएमएस की डिग्री बिना नीट पास किए ही दिलाने का झांसा दिया। छात्र महिला के झांसे में आ गया। महिला ने मेरठ के श्रीराम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से बीएएमएस की फर्जी डिग्री बनाकर उसे दी। 

इसके एवज में करीब छह लाख रुपये की डील हुई। इनमें चार लाख रुपए छात्र ने महिला को ऑनलाइन भेजे, जबकि दो लाख रुपये आलमबाग के पावर हाउस चौराहे के पास जाकर उसके आफिस में दिए थे। महिला ने रजिस्ट्रार ऑफिस में साठगांठ करके ऑनलाइन आवेदन कराया था। मामले की शिकायत आयुष मंत्रालय से हुई। 

Post Top Ad