कानपुर के नए सीपी अखिल कुमार बोले : पहले करता था गेंदबाजी अब अपराधियों पर कहर बनकर टूटूंगा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, January 5, 2024

कानपुर के नए सीपी अखिल कुमार बोले : पहले करता था गेंदबाजी अब अपराधियों पर कहर बनकर टूटूंगा


कानपुर : (मानवी मीडियायूपी रणजी टीम का हिस्सा रहा हूं, पहले गेंदबाजी करता था, अब बल्लेबाजी करता हूं। जिस तरह गेंद पर बल्ला लेकर टूटता हूं, उसी तरह माहौल बिगाड़ने वालों, माफिया व अपराधियों पर कहर बनकर टूटूंगा। यह बात 1994 बैच के
आईपीएस अधिकारी अखिल कुमार ने गुरुवार देर शाम पुलिस कमिश्नर का कार्यभार संभालने के बाद पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता में यातायात व्यवस्था को सुधारना, टेक्नोलॉजी के जरिये साइबर अपराध पर काबू पाना, आम जनता को न्याय दिलाना है।

सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में अखिल कुमार ने कहा कि कानपुर शहर उनके लिए नया नहीं है। 2001-2002 में कानपुर के ग्रीनपार्क में रणजी ट्राफी खेले थे। उस समय वे कानपुर में एसपी इंटेलीजेंस थे। शशिकांत खांडेकर, राहुल सप्रू और गोपाल शर्मा के साथ क्रिकेट खेला है। 

तब गेंदबाजी करता था, अब बल्लेबाजी करता हूं। उन्होंने कहा कि आंकड़ों से कार्रवाई का मूल्यांकन नहीं होगा। डीसीपी से लेकर थानेदार की ओर से की गई कार्रवाई तक का आंकलन किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील भी की कि थाने में एफआईआर न की जाए तो डीसीपी ऑफिस जाएं।

उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम रोकना उनकी प्राथमिकता में है। कानपुर के साइबर थाने को मजबूत किया जाएगा। क्राइम के तरीके को समझेंगे और प्रशिक्षित लोग रखेंगें। शहर में आईआईटी और एचबीटीयू हैैं, उनसे सहयोग लिया जाएगा। साइबर थाने को डेवलप कर कर्मियों की संख्या बढ़ाएंगे। 

कानपुर के यातायात पर कहा कि नगर निगम, केडीए व जिला प्रशासन के साथ टीम बनाकर काम करेंगे। अफसरों से राय लेने के बाद आम जनता से भी राय ली जाएगी। शहर के कैमरे ठीक कराए जाएंगे। यूपीसीए के पदाधिकारियों पर दर्ज मामलों के बारे मेें कहा कि पुलिस का काम एफआईआर दर्ज करना है। किसी भी खिलाड़ी का उत्पीड़न नहीं होगा।

Post Top Ad