उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया) भगवान राम की नगरी अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे भव्य कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं. सात सुरक्षा एजेंसियों के कैंप लगाए गए हैं, जिसमें स्टेट एजेंसियों के साथ ही केंद्र की एजेंसियां भी शामिल हैं. तो वहीं अयोध्या सहित आस-पास के विभिन्न इलाकों में 15 टीमें छानबीन करके इनपुट तलाश रही हैं. तो दूसरी ओर राम मंदिर की सुरक्षा की जिम्मेदारी कमांडो को दी गई है. कार्यक्रम के दौरान रामनगरी में करीब 30 हजार से अधिक जवान तैनात रहेंगे.
एसपी सिटी मधुबन सिंह ने मीडिया को जानकारी दी कि रामनगरी को दो सेक्टरों में बांट कर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं. इसके लिए करीब 100 डिप्टी एसपी, 300 निरीक्षक, 800 उपनिरीक्षक व 4500 मुख्य आरक्षी/आरक्षी की मांग की गई है. 20 कंपनी पीएसी भी तैनात रहेगी. उन्होंने बताया कि, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षा का ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है.
उन्होंने आगे बताया कि, जो खुराफाती व अराजक तत्व पुलिस के रडार पर हैं, उनको जरा भी अयोध्या में घुसने नहीं दिया जाएगा. पुलिस ने मय फोटो इनका डाटाबेस तैयार कर लिया है. इनकी गतिविधियों पर लगातार अभी से नजर रखी जा रही है. श्रीराम मंदिर की सुरक्षा को पहले से अब और चुस्त किया जा रहा है.