केरल में स्टारबक्स के बाहर लगे फिलीस्तीन के समर्थन वाले पोस्टर, 6 छात्रों की हुई गिरफ्तारी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, January 8, 2024

केरल में स्टारबक्स के बाहर लगे फिलीस्तीन के समर्थन वाले पोस्टर, 6 छात्रों की हुई गिरफ्तारी


केरल : (मानवी मीडियाइजरायल और फिलिस्तीन के बीच भीषण युद्ध जारी है. फिलीस्तीन के समर्थन में भारत में कई जगह प्रदर्शन हुए, जिसके चलते भारत सरकार व स्थानीय स्तर पर प्रदर्शनकारियं के खिलाफ कार्रवाई हुई. इस बीच एक नया विवाद केरल से सामने आया है. केरल पुलिस ने कोझिकोड जिले में स्टारबक्स आउटलेट के बाहर फिलीस्तीन समर्थक पोस्टर चिपकाने के आरोप लगे हैं. इसके चलते 6 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि बाद में उन्हें जमानत दे दी गई है.

इस मामले में इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट सामने आई है जो बताती है जो बताती है कि 4 जनवरी के मामले से जुड़ी है. आरोप है कि कोझिकोड़ के फारुक कॉलेज के छात्रों ने कथित तौर पर स्टारबक्स के बाहर पोस्टर चस्पा किए गए हैं. इन पोस्टर्स पर फ्री फिलीस्तीन और चेतावनी ये कंटेंट नरसंहार को फंड कर सकती है’ का टाइटल लिखा हुआ था. इसके बाद स्टारबक्स के कर्मचारियों की शिकायत के आधार पर छात्रों के खिलाफ आईपीसी की धारा 427, 448, 153 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

इस मामले में कथित तौर पर ये छात्र भारतीय कल्याण पार्टी की छात्र शाखा, फ्रेटरनिटी मूवमेंट के सदस्य हैं. हालांकि इन छात्रों को बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया. लेकिन पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई के खिलाफ फ्रेटरनिटी मूवमेंट के अन्य कार्यकर्ताओं ने स्टारबक्स तक मार्च भी निकाला है.

इस मामले पर एक आरोपी छात्र का नाम वसीम मंसूर ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि उनका इरादा किसी को नुकसान पहुंचाने का नहीं था. बल्कि पर नरसंहार युद्ध का समर्थन करने वाले ब्रांड्स का वीडियो बनाने का था. फिलिस्तीन के समर्थन में कोझिकोड के भीतर ये तीसरी घटना सामने आई है. इससे पहले यहां कई सभाएं हो चुकी हैं. जिसमें भारी भीड़ जुटी थी.

Post Top Ad