शेख हसीना 5वीं बार बनेंगी पीएम, पार्टी ने दर्ज की प्रचंड जीत - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, January 8, 2024

शेख हसीना 5वीं बार बनेंगी पीएम, पार्टी ने दर्ज की प्रचंड जीत


बांग्लादेश 
: (मानवी मीडियाबांग्लादेश में एक बार फिर से देश की कमान शेख हसीना के हाथों में पहुंच गई है. रविवार (7 जनवरी) को हुए आम चुनाव में शेख हसीना की आवामी लीग पार्टी ने 2 तिहाई से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही. शेख हसीना बांग्लादेश की 5वीं बार प्रधानमंत्री बनेंगी. शेख हसीना 1991 से लेकर 1996 और उसके बाद 2009 से पीएम पद पर हैं. अब एक बार फिर से उनकी पार्टी को बहुंत मिलने के बाद पीएम पद संभालेंगी.

आवामी लीग ने दर्ज की बड़ी जीत

7 जनवरी को हुए चुनाव के बाद आवामी लीग 300 संसदीय सीटों में से 224 सीटें जीत चुकी हैं, इसके अलावा बांग्लादेश जातीय पार्टी को 4 सीटें, निर्दलीय 62 और अन्य के खाते में एक सीट आई है. बाकी की दो सीटों पर अभी भी गिनती जारी है.

8वीं बार शेख हसीना ने दर्ज की जीत

प्रधानमंत्री शेख हसीना गोपालगंज-3 लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही थीं. उन्हें 2 लाख 49 हजार 965 वोट मिले हैं. उनके प्रतिद्वंदी रहे एम. निजामउद्दीन लश्कर को सिर्फ 469 वोट ही मिले. शेख हसीना इस सीट से अब तक 8वीं बार चुनाव जीत चुकी हैं.

विपक्ष ने चुनाव का किया था बायकॉट

बांग्लादेश में 2018 में हुए चुनाव में बंपर वोटिंग हुई थी, लेकिन इस बार के आम चुनाव का विपक्षी पार्टियां पहले से ही बायकॉट कर रही थीं. इसलिए चुनाव में सिर्फ 40 फीसदी वोट ही पड़े. आवामी लीग के नेता और पार्टी महासचिव ओबैदुल कादिर ने दावा किया कि लोगों ने वोट देकर BNP और जमात-ए-इस्लामी को चुनाव बायकॉट करने का करारा जवाब दिया है. चुनाव से पहले बांग्लादेश में कई जगह हिंसक घटनाएं हुईं. वहीं वोटिंग के दौरान भी कई जगहों पर हिंसक झड़पें हुईं. जिसमें कई लोगों की मौत हो गई और आगजनी की घटनाएं भी हुईं.

Post Top Ad