मिसाइलें और गोला-बारूद खरीदेगा यूक्रेन, ब्रिटेन का 3.2 बिलियन डॉलर देने का ऐलान - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, January 13, 2024

मिसाइलें और गोला-बारूद खरीदेगा यूक्रेन, ब्रिटेन का 3.2 बिलियन डॉलर देने का ऐलान


ब्रिटेन : (मानवी मीडिया
इजराइल-हमास के बीच जारी जंग की वजह से एक और युद्ध जो बैकसीट पर चल गई है, वह रूस-यूक्रेन जंग है. दो साल होने को आए पर एक बार भी कोई ठोस समाधान की पहल दोनों के बीच नहीं हो सकी है. नतीजा ये है कि हाल के मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यूक्रेन फंड्स और हथियारों की कमी झेल रहा है.

इसक बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का एक बयान यूक्रेन की चिंताओं को कुछ हद तक कम करने वाला है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा है कि ब्रिटेन की हुकूमत यूक्रेन को मदद देने से डगमगाएगी नहीं. सुनक ने फंडिग को लेकर नई घोषणा भी की है. 

ब्रिटेने के प्रधानमंत्री अभी कीव की यात्रा पर हैं. ऐसे समय में जब अमेरिका और यूरोप से मिलने वाली यूक्रेन को ज्यादातर मदद राजनीतिक खींचतान के कारण अटकी हुई है. ऋषि सुनक ने कहा है कि उनका देश अब तक का सबसे बड़ा रक्षा सहायाता पैकेज कीव को देगा.

Post Top Ad