नोएडा में 300 करोड़ की जमीन पर है बनी है अवैध कॉलोनी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, January 31, 2024

नोएडा में 300 करोड़ की जमीन पर है बनी है अवैध कॉलोनी


नोएडा : (
मानवी मीडिया) अथॉरिटी की जमीन पर जलपुरा गांव में सक्रिय कॉलोनाइजरो के हौसले इतने बुलंद है कि उन्हें इस बात से भी गुरेज नहीं है कि ये जमीन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की है उन्होंने इस जमीन पर धड़ले से अवैध कॉलोनी बसा डाली। ग्रेटर नोएडा ऑथोरिटी की लगभग 150 एकड़ ज़मीन पर कॉलोनी बस डाली। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने यह ज़मीन किसानों से 2012 में ख़रीदी थी। ये ज़मीन काफी अर्से से खाली पड़ी थी जिसका फायदा अवैध कॉलोनाइजरो ने उठाया और यह पर कॉलोनी बसा डाली जलपुरा गांव में कॉलोनाइजरो ने ग्राम समाज की तकरीबन 150 एकड़ की जमीन पर अवैध रूप से कॉलोनी बसा दी है किसान जमीन के कुल क्षेत्रफल में से कुछ जमीन अपने लिए बचा ली थी 

इसके बाद में इसी जमीन की रजिस्ट्री भूखंड के रूप में कई कई बार खरीदारों के पक्ष में कर दी और कब्जा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की जमीन पर दे दिया ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अपनी जमीन से अभी तक अवैध निर्माण हटाने का प्रयास नहीं किया है l कॉलोनाइजरों के विरुद्ध अभी कोई कार्रवाई नहीं की गई है जानकारी के मुताबिक, जलपुरा गांव में करीब 20 कॉलोनाइजरों ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की 300 करोड़ रुपये से खरीदी गई जमीन पर अवैध कॉलोनी बसा दी। 

जबकि ये जमीन अथॉरिटी ने किसानों से साल 2012 में 3500 रुपये प्रति वर्ग मीटर की रेट से खरीदी थी। वहीं, किसानों ने जमीन के कुल हिस्से में से कुछ जमीन अपने लिए बचा ली थी। बाद में इसी जमीन की रजिस्ट्री भूखंड के रूप में कई-कई बार खरीदारों के पक्ष में कर दी और कब्जा ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की जमीन पर दे दिया। अथारिटी ने भी अपनी जमीन से अभी तक अवैध निर्माण हटाने की कोशिश नहीं की है और न ही कॉलोनाइजरों के विरूद्ध भी कार्रवाई की।



Post Top Ad