विदेश से भारत लाई गई मादा चीता ने इस नेशनल पार्क में दिया 3 शावकों को जन्म - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, January 3, 2024

विदेश से भारत लाई गई मादा चीता ने इस नेशनल पार्क में दिया 3 शावकों को जन्म


मध्य प्रदेश : (
मानवी मीडियाशेर, बाघ और तेंदुए के साथ ही भारत को चीता वाला देश बनाने के लिए केंद्र सरकार ने विदेश से चीते मंगवाए. बीते 34 सालों में एक दर्जन से ज्यादा चीते भारत लाए गए. कई मादा चीता यहां आने के बाद प्रेग्नेंट हुईं..जिनसे शावकों ने जन्म ​लिया.अभी मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क अच्छी खबर आई है. 

वहां नामीबियाई मादा चीता ‘आशा’ ने तीन शावकों को जन्म दिया है. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने इन शावकों का वीडियो शेयर किया है. यहां तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि चीते के शावक कैसे हैं.

इससे पहले मार्च 2023 में कूनो में ही नामीबिया से आई मादा चीता सियाया ने चार शावकों को जन्म दिया था. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर कई दिनों तक छाई रही थीं. 2022 में नामीबिया से 8 चीतों को भारत लाया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बाड़े में रिलीज कराया था.

Post Top Ad