नई दिल्ली (मानवी मीडिया) – अप्रैल में राज्यसभा की 56 सीटें खाली हो रही हैं। ये सीटें 15 राज्यों की हैं। इन सीटों पर 27 फरवरी को चुनाव होगा।
15 राज्यों की जिन 56 सीटों पर चुनाव होना है, उनमें बिहार की छह सीटों के अलावा, गुजरात-कर्नाटक की चार-चार, महाराष्ट्र की छह, पश्चिम बंगाल-मध्य प्रदेश की पांच-पांच, उत्तर प्रदेश की 10, राजस्थान-ओडिशा-तेलंगाना-आंध्र प्रदेश की तीन-तीन, छत्तीसगढ़-हरियाणा-हिमाचल प्रदेश-उत्तराखंड की एक-एक सीट पर चुनाव होना है। बता दें कि जिन सदस्यों का कार्यकाल अप्रैल में पूरा होगा उनमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह राजस्थान से, पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव राजस्थान से, शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान मध्य प्रदेश से और राज्य मंत्री पुरूषोत्तम रूपाला गुजरात से शामिल हैं।