(मानवी मीडिया) : इंटरपोल ने एक 22 वर्षीय ड्रग किंगपिन को दबोचा है जो पिछले कई साल से फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी भी हुई तो उसकी पत्नी की प्रेगनेंसी से. जी हां, इंटरपोल को टिप मिली की उसकी पत्नी बच्चे को जन्म देने वाली है और इसके लिए उसका अस्पताल का चक्कर लगता रहता है. यह जानकारी मिलते ही इंटरपोल की टीम हरकत में आई. उरुग्वे नागरिक डिएगो निकोलस मार्सेट अल्बा, कई वर्षों तक कानून के शिकंजों से बचने में कामयाब रहा था और अब उसे ब्राजील से गिरफ्तार किया गया है.
ड्रग किंगपिन डिएगो मार्सेट ब्राजील, बोलीविया, पराग्वे और उरुग्वे में अपनी पहचान बदलकर सालों से रह रहा था. साउथ अमेरिका में ड्रग माफियाओं का बड़ा धंधा चलता है. डिएगो भी एक ड्रग तस्कर था और वह एक बड़े ड्रग तस्करों के नेटवर्क के साथ मिलकर काम करता था. यह नेटवर्क साउथ यानी दक्षिण अमेरिका से यूरोप तक ड्रग्स की बड़े पैमाने पर तस्करी करता था. 22 वर्षीय डिएगो के पांव सिर्फ ड्रग तस्करी तक ही नहीं फैले थे, बल्कि वह कई हाई-प्रोफाइल मर्डर में भी शामिल रहा है.