महाराष्ट्र : (मानवी मीडिया) मुंबई में आवासीय बहुमंजिला इमारत में शॉर्ट सर्किट होने के कारण भीषण आग लग गई. जानकारी के मुताबिक बिंल्डिंग के तीसरे फ्लोर से उठी आग की लपटें कुछ ही देर में 18वीं मंजिल तक पहुंच गई. यह घटना डोंबिवली पूर्व में लोढ़ा पलावा टाउनशिप के फेज 2 में कासा ऑरेलिया बिल्डिंग की बताई जा रही है. बताया गया कि आग के बढ़ने से पहले ही इमारत में रह रहे लोगों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया था. घटना में किसी के भी घायल होने की खबर सामने नहीं आई है.
आग दोपहर करीब 1:30 बजे लगी थी. निचली मंजिल पर आग लगने के कारण वह धीरे-धीरे ऊपर के फ्लोर तक पहुंच गई. सूचना के अनुसार इमारत अभी भी निर्माणाधीन है जिसके चलते सिर्फ पहले तीन फ्लोर पर ही लोग रह रहे थे. इन सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. सूचना मिलते ही मौके पर पहले फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां भेजी गईं थी, लेकिन आग की लपटें बढ़ने के बाद 5-6 और गाड़ियां भेजी गईं.