लखनऊ पुलिस टीम द्वारा 02 शातिर लुटरों/ स्नैचर्स को किया गिरफ्ता - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, January 22, 2024

लखनऊ पुलिस टीम द्वारा 02 शातिर लुटरों/ स्नैचर्स को किया गिरफ्ता

 


लखनऊ (मानवी मीडिया)थाना गोमतीनगर पुलिस टीम द्वारा 02 शातिर लुटरों/ स्नैचर्स को गिरफ्तार करते हुए 01 बाल अपचारी को संराक्षण में लिया गया, लूट का एक अदद मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद।

दिनांक-22-01-2024

कार्यवाही- पुलिस आयुक्त  एस०बी० शिरडकर महोदय कमिश्नरेट लखनऊ व संयुक्त पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नरेट लखनऊ द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  पुलिस उप आयुक्त (पूर्वी)  आशीष श्रीवास्तव व श्रीमान अपर पुलिस उप आयुक्त (पूर्वी)  सय्यद अली अब्बास व  सहायक पुलिस आयुक्त गोमतीनगर अमित कुमावत एवं प्रभारी निरीक्षक थाना गोमती नगर  दीपक कुमार पाण्डेय के निर्देशन में थाना गोमती नगर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 34/2024 धारा 392/411 भादवि0 व दो नफर अभियुक्त - 01. साहिल वाल्मीकि पुत्र उमेश वाल्मीकि पता- 6 पार्क रोड हैदर कनेल नाला थाना हजरतगंज उम्र करीब 20 वर्ष, 02. पारस गौतम पुत्र शिव कुमार पता-लामार्ट नियर बॉयज कॉलेज मार्टिन पुरवा थाना गौतमपल्ली लखनऊ उम्र करीब 20 वर्ष व 01 नफर बाल अपचारी सिद्धार्थ कनौजिया पुत्र सुनील कनौजिया पता लामार्ट नियर बॉयज कॉलेज मार्टिन पुरवा थाना गौतमपल्ली लखनऊ उम्र करीब 16 वर्ष को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित एक अदद एन्ड्राइड मोबाइल वीवो फोन व घटना में प्रयुक्त स्कूटी गाड़ी नं0 UP 32 KZ 7492 को बरामद किया गया। अपराध का संक्षिप्त विवरण-आवेदक  मुन्ना यादव पुत्र वली यादव निवासी साहारा ग्रीम बैलो दयाल चौराहा के पास थाना गोमतीनगर लखनऊ द्वारा दिनांक 21.01.2024 को थाना स्थानीय पर उपस्थित आकर लिखित तहरीर दिया कि खुद के पुत्र दुर्गेश यादव से जो मानसिक रुप से विक्षिप्त है, और बोल नही पाता है किन्तु जानता और समझता सब है दिनांक 03/01/2024 को अपने मोबाईल पर गेम खेलते हुए शिवा जी पार्क के पास से जा रहा था कि अचानक से एक स्कूटी से सवार तीन लोग पीछे से आये और उसका मोबाईल फोन छीन कर भाग गये। जिसके सम्बन्ध में दिनांक 21.01.2024 को थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 34/2024 धारा 392 भादवि0 बनाम तीन स्कूटी सवार अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था। जिसकी विवेचना म0उ0नि0 श्रीमती प्रतिभा सिंह द्वारा सम्पादित करते हुये मुखबिर की सूचना पर मय पुलिस टीम के 02 नफर अभियुक्तगण व । बाल अपचारी को घटना में प्रयुक्त स्कूटी के साथ सहारा ओवर ब्रिज के नीचे गोमतीनगर से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त में लूटी गयि एन्ड्राइड फोन बरामद किया गया। 

नाम पता अभियुक्तगण :-

1. साहिल वाल्मीकि पुत्र उमेश वाल्मीकि पता- 6 पार्क रोड हैदर कनेल नाला थाना हजरतगंज उम्र करीब 20 वर्ष

वर्ष

2. पारस गौतम पुत्र शिव कुमार पता-लामार्ट नियर बॉयज कॉलेज मार्टिन पुरवा थाना गौतमपल्ली लखनऊ उम्र करीब 20

3. बाल अपचारी सिद्धार्थ कनौजिया पुत्र सुनील कनौजिया पता लामार्ट नियर बॉयज कॉलेज मार्टिन पुरवा थाना गौतमपल्ली लखनऊ उम्र करीब 16 वर्ष

बरामदगी :-

1. एक अदद एन्ड्राइड वीवो मोबाइल फोन- रंग नीला, माडल- VIVO V23E 5g (मुकदमें से सम्बन्धित) 2. घटना में प्रयुक्त स्कूटी गाडी नं0 UP 32 KZ 7492 रंग भूरा एक्टिवा (धारा 207 MV ACT में सीज)

गिरफ्तारी करने वाली टीम

1. म० उ0नि0  प्रतिभा सिंह थाना गोमतीनगर लखनऊ ।

2. उ0नि0  कमलेश कुमार यादव थाना गोमतीनगर लखनऊ ।

3. उ0नि0 रामबहादुर सिंह थाना गोमतीनगर लखनऊ ।

4. हे0 का) बब्बन यादव थाना गोमतीनगर लखनऊ ।

5. हे0का0 संदीप जयसवाल थाना गोमतीनगर लखनऊ ।

6. का0 सुनील कुमार थाना गोमतीनगर लखनऊ

Post Top Ad