लखनऊ (मानवी मीडिया)जनपद मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्रान्तर्गत अवैध शस्त्र बनाने व सप्लाई करने वाले 02 अभियुक्त को गिरफ्तार कर अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
दिनांक 15-12-2023 को एस0टी0एफ0 एवं स्थानीय पुलिस द्वारा थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र से अवैध शस्त्र एवं अवैध शस्त्र तैयार करने के उपकरण सहित 02 सदस्यों को अवैध शस्त्र बनाने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः
1. मोइनुददीन पुत्र तौसीफ नि0 गली नं0-24 न्यू लक्कीपुरा फतेहउल्लापुर रोड, थाना लिसाड़ी गेट, जनपद मेरठ।
2. तौसीफ पुत्र स्व0 अब्दुल रशीद निवासी उपरोक्त।
बरामदगीः
1. 02 अदद पिस्टल .32 बोर
2. 04 अदद मैंगजीन
3. प्लास्टिक की 04 बट चाप
4. 02 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर
5. 04 अदद अर्द्ध निर्मित पिस्टल .32 बोर
6. 01 अदद तमन्चा 315 बोर
7. 02 अदद ग्राइन्डर मशीन
8. 32 अदद पिस्टल के लाक रिपीट साइज
9. 05 अदद नाल बनाने का फर्मा
10. 01 अदद स्कूटी सफेद रंग नं0-यूपी-15 डीजे-2771
11. 02 अदद मोबाईल फोन
12. पिस्टल बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण व तमंचे के अन्य भाग
गिरफ्तारी का स्थान व समयः
दिनांक 15-12-2023, स्थानः-शाहजहाॅ कालोनी गली नं-1 बुटैर फार्म वाली गली आइसक्रीम फैक्ट्री के सामने थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ समय-21.30 बजें
एसटीएफ, उत्तर प्रदेश द्वारा पूर्व में भी जनपद मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र से दिनंाक 25-01-2022, दिनंाक 08-08-2022 एंव दिनंाक 23-01-2023 को भारी मात्रा अवैध शस्त्रों एंव अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री एंव दिनांक 12-02-2022 को थाना सरधना, जनपद मेरठ क्षेत्र से भारी मात्रा में अवैध शस्त्रों की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी थी।
उपरोक्त कार्यवाही के क्रम मे एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदो में अवैध शस्त्रों का निर्माण कर उनकी तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में बृजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई, मेरठ के निर्देशन में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, मेरठ में टीमेेेें गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।
अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ क्षेत्रान्र्तगत शाहजहाॅ कालोनी गली नं-1 बुटैर फार्म वाली गली आइसक्रीम फैक्ट्री के सामने चोरी छिपे अवैध शस्त्रों/पिस्टल का निर्माण किया जा रहा है।
इस सूचना पर तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए निरीक्षक श्री सुनील कुमार के नेतृत्व में हे0कां0 रकम सिंह, हे0कां0 प्रदीप धनकड, हे0कां0 आकाशदीप, हे0कां0 महेश शर्मा एंव हे0कां0 भूपेन्द्र सिंह की एक टीम स्थानीय पुलिस को अवगत कराते हुए साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताये उपरोक्त स्थान पर पहुँचे जहाँ पर कुछ दूर पहले मुखबिर द्वारा सामने बंद मकान की ओर इशारा करते हुए बताया कि इसी मकान के अन्दर अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री चल रही हैं व अपराधी भी इसी मकान के अन्दर मौजूद है। इस पर एसटीएफ टीम व स्थानीय पुलिस द्वारा उक्त मकान पर पहुँच कर खटखटाया तो एक व्यक्ति आकर निकला। मकान के अन्दर जाने पर एक और व्यक्ति अवैध शस्त्र बनाते हुए पाया गया, जिसके आधार पर दोनो व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए उक्तानुसार बरामदगी की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्तो ने संक्षिप्त पूछताछ पर बताया कि हम दोनों पिता पुत्र पहले खराद का काम करते थे, जो अब काम काफी मन्दा हो गया। आज से करीब 9-10 माह पहले हमारे मौहल्ले के रहने वाले आसिफ पुत्र अकबर नि0 मजीदनगर मेवगढी, थाना लिसाडी गेट, मेरठ जिसकी हार्डवेयर की दुकान है, उससे हमने खराद का काम दिलाने के लिए कहा तो उसने बताया कि इस समय खराद का काम मेरे पास नही है हाॅ कुछ लोगों को हम जानते हैं जो पिस्टल सप्लाई का काम करते हैं। सैम्पल के लिए पिस्टल लाकर मैं आपको दूॅगा और कच्चा माल जिससे पिस्टल बनायी जाती हैं, मै आपको उपलब्ध कराऊंगा सैम्पल देखकर के आप वैसी ही पिस्टल बना देना। आसिफ ने हमको पिस्टल का सैम्पल जो कि चालू हालत मे थी, लाकर दिया और पिस्टल बनाने का कच्चा माल लोहे की प्लेट ठोस राड, स्प्रिंग व अन्य सामग्री हमे उपलब्ध करायी। जिसके सहयोग से काफी प्रयास करने के बाद सैम्पल की हुबहू पिस्टल तैयार की। पिस्टल तैयार करने में आसिफ ने भी हमे सहयोग किया जब हम पिस्टल बनाना सीख गये तब आसिफ ने बताया कि उसके अन्य साथी पिस्टल सप्लाई का काम करते हैं जब कुछ पिस्टल तैयार हो जाये तो तुम बताना मैं अपने साथियों से तुम्हारी मुलाकात करा दूॅगा। इसके पश्चात जो पिस्टल तैयार कर आसिफ को दे देते थे। आसिफ उन पिस्टलो को अपने साथियों के माध्यम से ग्राहको को बेचता था और प्रति पिस्टल के हिसाब से 20-22 हजार रूपये उन्हंे देता था। उनके द्वारा तैयार की गयी पिस्टलो को आसिफ के साथी ग्राहको को 30 से 35 हजार रूपये में बेचते थे। अब तक हम लगभग 60 से 70 पिस्टल दे चुके है। आसिफ पिस्टल बनाने का कच्चा माल जिसमें नाल को बनाने वाला ठोस चकोर लोहा व बाडी को बनाने हेतु ठोस लोहे की प्लेट व स्पिं्रग, रिपिट व अन्य सामग्री उपलब्ध कराता था। कच्चे माल की एवज में वह हमसे प्रति पिस्टल 4000 हजार रूपया लेता है। कई बार जब हमारे पास पैसे नही होते तो कच्चे माल के पैसे के रूप में हम उसको 2-3 पिस्टल दे देते हैं। बरामद स्कूटी के बारे में बताया कि यह स्कूटी हमने अवैध पिस्टल के व्यवसाय से खरीदी थी और इस स्कूटी से हम पिस्टलों को सप्लाह करने मे प्रयोग करते हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व थाना लिसाड़ी गेट, जनपद मेरठ पर मु0अ0सं0 675/2023 धारा 3/5/25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।