आजमगढ़ के मंदुरी एयरपोर्ट को मिला DGCA का लाइसेंस ; अगले हफ्ते शुरू होगी पहली उड़ान - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, December 17, 2023

आजमगढ़ के मंदुरी एयरपोर्ट को मिला DGCA का लाइसेंस ; अगले हफ्ते शुरू होगी पहली उड़ान


उत्तर प्रदेश : (
मानवी मीडिया आजमगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है. शुक्रवार को यहां के मंदुरी एयरपोर्ट को नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) की ओर से लाइसेंस जारी कर दिया गया. खबर सामने आ रही है कि आजमगढ़ से लखनऊ के लिए इसी सप्ताह पहली उड़ान शुरू हो जाएगी. 

इसको लेकर एक-दो दिन में शेड्यूल भी जारी कर दिया जाएगा. इस एयरपोर्ट की निगरानी की जिम्मेदारी वाराणसी एयरपोर्ट अथारिटी को दी गई है. बता दें कि लाइसेंसिंग प्रक्रिया पूरी करने के लिए डीजीसीए के अधिकारियों ने कुछ दिन पूर्व आजमगढ़ जाकर मानकों की पड़ताल की थी तो वहीं अब लाइसेंस मिलने के बाद विमान संचालन की तैयारी भी शुरू कर दी गई हैं.

इस सम्बंध में वाराणसी एयरपोर्ट के निदेशक पुनीत गुप्ता ने मीडिया को जानकारी दी कि निर्माण और लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी हो गई है. उन्होंने बताया कि, इसी सप्ताह आजमगढ़ से लखनऊ के लिए पहली उड़ान शुरू हो जाएगी और इसका शेड्यूल भी एक-दो दिन में जारी कर दिया जाएगा. उन्होंने आगे बताया कि, आजमगढ़ के मंदुरी एयरपोर्ट निदेशक के रूप में मुकेश यादव की नियुक्ति के साथ अन्य तकनीकी स्टाफ की भी तैनाती कर दी गई है. 

मिली जानकारी के मुताबिक, रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (आरसीएस) के तहत यहां से विमान का संचालन किया जाएगा. इसके किराए में सब्सिडी होगी. बता दें कि, विमान संचालन के लिए एक निजी विमानन कंपनी का चयन भी किया गया है. पहले से ही उसे संचालन की अनुमति मिल चुकी है. एयरपोर्ट की लाइसेंसिंग के इंतज़ार में शेड्यूल नहीं जारी हुआ था.

Post Top Ad