लखनऊ : (मानवी मीडिया) लोकसभा चुनाव से पहले बसपा प्रमुख मायावती ने बड़ी कार्रवाई की है। पार्टी विरोधी बयानबाजी के आरोप में अमरोहा सांसद दानिश अली को बसपा से सस्पेंड कर दिया है। मायावती के आदेश के बाद बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने लेटर जारी कर इसकी जानकारी दी। सतीश चंद्र मिश्र द्वारा दानिश अली को भेजे लेटर में कहा गया है कि आपको कई बार बार मौखिक रूप से कहा गया कि आप पार्टी की नीतियों, विचारधारा एवं अनुशासन के विरूद्ध जाकर कोई भी बयानबाजी व कृत्य आदि न करें, परंतु इसके बाद भी आप लगातार पार्टी के खिलाफ जाकर कृत्य करते आ रहे हैं।
इसमें कहा गया, पार्टी के हित में आपको बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। बतादें कि पूर्व पीएम देवगौड़ा जी के अनुरोध पर दानिश अली को बसपा में शामिल किया गया था। उन्हीं के अनुरोध पर ही 2019 के आम चुनाव में दानिश अली को अमरोहा से बसपा ने टिकट दिया था। बसपा की सदस्यता ग्रहण करने के साथ ही दानिश अली को पार्टी के नियम और निर्देशों से भी अवगत कराया गया था, लेकिन इसके बाद दानिश अली लगातार पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त चल रहे थे। इसी को देखते हुए बसपा ने शनिवार को दानिश अली को पार्टी से सस्पेंड कर दिया।