अर्जेंटीना : (मानवी मीडिया) इसके लिए अर्जेंटीना के नए नवेले राष्ट्रपति जेवियर मिलेई ने कहा है कि उन्होंने इस सिलसिले में ब्रिक्स के नेताओं को चिठ्ठी भी लिख दी है. अपनी चिठ्ठी में अर्जेंटीना के राष्ट्रपति ने अर्जेंटीना को ब्रिक्स में शामिल करने की शुरू हुई प्रक्रिया को बंद करने का आग्रह किया है. अर्जेंटीना का कहना है कि यह सदस्यता के लिए माकूल समय नहीं है ब्रिक्स दरअसल ब्रजील, रूस, चीन, भारत और दक्षिण अफ्रीका का एक साझा मंच है.
इसमें दुनिया की उभरती हुई अर्थव्यवस्थाएं शामिल हैं. इसी साल अगस्त महीने में ब्रिक्स ने यह तय किया था कि वह छह और देशों को अपने साथ जोड़ेगा यानी उन्हें ब्रिक्स का सदस्य बनाएगा. ब्रिक्स की ये कोशिश खासकर रही है कि वह पश्चिम के प्रभाव वाले ग्लोबल ऑर्डर को तोड़े और एक मजबूत विकल्प के तौर पर खुद को खड़ा करे.