कर्नाटक में हिजाब बैन हटाने के बयान पर सीएम सिद्धरमैया का यू-टर्न - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, December 23, 2023

कर्नाटक में हिजाब बैन हटाने के बयान पर सीएम सिद्धरमैया का यू-टर्न


कर्नाटक : (
मानवी मीडिया) हिजाब का मामला एक बार फिर तूल पकड़ता नजर आ रहा है. सीएम सिद्धरमैया ने एक दिन पहले कहा था कि शिक्षण संस्थानों में हिजाब पहनने पर कोई प्रतिबंध नहीं है. उन्होंने कहा था कि शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पहनने पर लगाया गया प्रतिबंध हटा दिया जाएगा. कर्नाटक के सीएम ने ये भी कहा था कि पंसद के कपड़े पहनना और भोजन का चयन किसी का निजी मामला है. उनके इस बयान पर भाजपा हमलावर हुई तो सीएम की तरफ से अब सफाई दी गई है.

सीएम सिद्धरमैया ने शनिवार को अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि सरकार फिलहाल राज्य के शिक्षण संस्थानों में हिजाब पहनने पर लगी रोक हटाने पर विचार कर रही है और सरकार के स्तर पर विचार-विमर्श के बाद ही इस पर कोई भी फैसला लिया जाएगा. कर्नाटक के सीएम ने कहा, ‘‘हमने अभी ऐसा किया नहीं है. किसी ने मुझसे हिजाब पर लगी पाबंदी हटाने के बारे में सवाल किया था तो मैंने कहा कि सरकार इसे हटाने पर विचार कर रही है.’’

हिजाब का मुद्दा कर्नाटक में गरमाया रहा है और हिजाब पहनने या न पहनने को लेकर अक्सर बीजेपी-कांग्रेस के बीच जुबानी जंग देखने को मिलती रही है. सीएम सिद्धरमैया के हिजाब पहनने को लेकर एक दिन पूर्व दिए गए बयान पर भाजपा हमलावर हो गई थी. भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि यह कदम शिक्षण संस्थानों की ‘धर्मनिरपेक्ष’ प्रकृति’ के प्रति चिंता पैदा करता है.

Post Top Ad