उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया) भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में आबकारी विभाग ने शराब की दुकानें खुलने के संबंध में जरूरी निर्देश दिए हैं. विभाग के आयुक्त सैंथिल पांडियन की ओर से जारी पत्र में कहा गया कि पूरे प्रदेश में शराब की दुकानें 24 और 31 दिसंबर को रात 11 बजे तक खुली रहेंगी.
उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी विभाग के अनुसार, नए साल 2024 से पहले 31 दिसंबर 2023 के दिन सभी फुटकर दुकानों से शराब की बिक्री का समय सुबह 10 से रात 11 बजे तक रखने की अनुमति दे दी गई है. यानी यदि आप शराब पीने के शौकीन हैं तो शराब की दुकानों से इस अवधि में अपने लिए बोतल खरीद सकते हैं.