हैदराबाद : (मानवी मीडिया) तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने नये मंत्रिमंडल में 11 मंत्रियों के शपथ लेने के दो दिन बाद शनिवार को उन्हें विभागों का आवंटन किया। वहीं विधानसभा में नया पंगा पड़ गया है। यह पंगा पैदा हुआ ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के अकबरुद्दीन ओवैसी को प्रोटेम स्पीकर बनाने के कारण।
अकबरुद्दीन AIMIM के विधायक और असदुद्दीन ओवैसी के भाई हैं। वहीं, इस मामले पर तेलंगाना भाजपा के महासचिव गुज्जुला प्रेमेंद्र रेड्डी ने कहा- हमने शपथ का बायकॉट इसलिए किया, क्योंकि अकबरुद्दीन ओवैसी को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया। सीनियर विधायकों की अनदेखी गई और ओवैसी को पद पर बैठा दिया।
कांग्रेस झूठ बोलती है। वे परंपरा का पालन नहीं करते। अपनी राजनीतिक आकांक्षाओं के चलते ओवैसी को प्रोटेम स्पीकर बना दिया। उल्लेखनीय है कि नई विधानसभा का पहला सत्र शनिवार से शुरू हो रहा है। प्रोटेम स्पीकर अस्थायी भूमिका निभाता है और वह नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ लेने और स्पीकर चुने जाने तक विधानसभा सत्र का संचालन करता है।