वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस, जानें क्या कहा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, December 25, 2023

वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस, जानें क्या कहा


नई दिल्ली : (मानवी मीडियाइंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका दो मैच की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर से होने वाली है। पहला मैच मंगलवार से सेंचुरियन में खेला जाएगा। पिछले महीने वनडे विश्व कप के फाइनल में मिली हार के बाद पहली बार रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर आने वाली चुनौतियों, विश्व कप में मिली हार और युवा खिलाड़ियों को लेकर बात की। रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि मोहम्मद शमी की कमी टीम को खलेगी। लेकिन युवाओं के पास बड़ा मौका है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज से रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया था। वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार पर भी रोहित शर्मा ने अपना पक्ष रखा है। 

रोहित शर्मा ने विश्व कप में मिली हार को लेकर कहा, ''विश्व कप के लिए टीम ने काफी मेहनत की थी। 10 मैच के दौरान बहुत अच्छा किया और फाइनल में भी वो इंच रह गया। आपको आगे बढ़ना होता है, जो हुआ उस पर क्या कहें। वर्ल्ड कप के बाद बाहर से मुझे काफी सपोर्ट मिला, जिससे मैं उबर पाया। बतौर बल्लेबाज अगले दो साल खेलने के लिए तैयार हूं।''

कोच राहुल द्रविड़ ने सोमवार को कंफर्म किया था कि केएल राहुल बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलेंगे और वह प्रैक्टिस करते भी नजर आए थे। इस पर रोहित ने कहा, ''केएल पर भरोसा है। वह चौथे-पांचवें नंबर पर बढ़िया कर रहे हैं वह टेस्ट में भी विकेटकीपिंग कर सकते हैं।''

दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर भारत टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका है, इस पर रोहित बोले, ''हम कई साल से यहां आकर खेल रहे हैं ये काफी बड़ी सीरीज है और अगर हम जीते तो नहीं पता कि ये जीत विश्व कप में मिली हार के दुख को कम कर पाएगी। सब इतनी मेहनत कर रहे हैं कुछ बड़ा तो चाहिए।''

Post Top Ad