हिटलर से कम नहीं नेतन्याहू , इजरायल के ऐक्शन से फूटा हमास के हमदर्द तुर्किये का गुस्सा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, December 27, 2023

हिटलर से कम नहीं नेतन्याहू , इजरायल के ऐक्शन से फूटा हमास के हमदर्द तुर्किये का गुस्सा


इजरायल : 
(मानवी मीडियातुर्किये का एक बार फिर इजरायल पर गुस्सा फूटा है। तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की तुलना हिटलर से कर दी है। उन्होंने कहा कि बेंजामिन नेतन्याहू एडॉल्फ हिटलर से अलग नहीं है। 

एर्दोगन ने गाजा पर इजरायल के हमलों की तुलना नाजियों द्वारा यहूदी लोगों के साथ किए गए दुर्व्यवहार से की है। पश्चिमी देशों द्वारा लगातार इजरायल को दिए जा रहे समर्थन पर भी एर्दोगन का गुस्सा फूटा है। इससे पहले तुर्कीये के राष्ट्रपति ने गाजा में युद्ध के बाद उसे फिर से बसाने का निश्चय किया था। तैयप एर्दोगन ने कहा कि युद्ध के बाद गाजा का शासन और भविष्य अकेले फिलिस्तीनियों द्वारा तय किया जाएगा, किसी और द्वारा नहीं। एक बार फिर से गाजा को खड़ा करने में तुर्किये उसकी मदद करेगा।

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच मौजूदा हालात की बात करें तो 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद से इजरायल ने जंग-ए-ऐलान किया हुआ है। इजरायली बलों ने मध्य गाजा में स्थित शरणार्थी शिविरों पर गोलाबारी की। माना जा रहा है कि चारों तरफ से घिरे क्षेत्र के तीसरे खंड में अपने जमीनी हमले को विस्तारित करने की संभावित तैयारी के तहत इजराइल ने यह कार्रवाई की है। संभावित नए युद्ध क्षेत्र का खुलना इंगित करता है कि आगे की राह विनाशकारी और लंबी होने वाली है।

कई हफ्तों से इजरायली सेना उत्तरी गाजा और दक्षिणी शहर खान यूनिस में भारी लड़ाई में जुटी हुई है, जिसने फलस्तीनियों को शरण लेने के लिए क्षेत्र के छोटे क्षेत्रों में धकेल दिया है। संघर्ष विराम के लिए अंतरराष्ट्रीय दबाव और हताहत होने वाले नागरिकों की संख्या में कमी लाने के अमेरिकी आह्वान के बावजूद इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को चेतावनी दी कि लड़ाई 'खत्म' होने के करीब नहीं है। 

हाल में इजराइल की ओर से किया गया हमला सबसे विनाशकारी सैन्य अभियानों में से एक है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक 20,600 फिलिस्तीनी नागरिक मारे गये हैं जिनमें दो तिहाई बच्चे और महिलाएं हैं। मंत्रालय नागरिकों और लड़ाकों के बीच अंतर नहीं करता है।

Post Top Ad