नेतन्याहू की पत्नी ने पोप फ्रांसिस को पत्र लिखकर की ये मांग - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, December 25, 2023

नेतन्याहू की पत्नी ने पोप फ्रांसिस को पत्र लिखकर की ये मांग


(मानवी मीडिया) : इजरायल-हमास के बीच जारी युद्ध को ढाई महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है, लेकिन अभी भी इसके थमने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. इसी बीच इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की पत्नी सारा नेतन्याहू ने पोप फ्रांसिस को पत्र लिखकर जंग में दखल देने की मांग की है. सारा नेतन्याहू ने पोस फ्रांसिस से कहा है कि हमास के कब्जे में बंधक बनाए गए इजरायली नागरिकों को बिना किसी शर्त के रिहा कराने के लिए वह इस मामले में हस्तक्षेप करें.

सारा नेतन्याहू ने पोप फ्रांसिस को लिखे पत्र में हमास की ओर से की जा रही हैवानियत का भी जिक्र किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि हमास के आतंकी बंधकों के साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर रहे हैं. इसके अलावा आतंकियों ने निर्दोष लोगों की हत्या की, बच्चों को जिंदा जला दिया और महिलाओं का रेप किया.

सारा नेतन्याहू के लिखे पत्र में कहा गया है कि हिटलर शासन के बाद ये दूसरा सबसे बड़ा यहूदियों का नरसंहार और बर्बर घटना है. उन्होंने आगे लिखा है कि इजरायल में घुसकर हमास के अत्याचारों के 78 दिन बाद भी आतंकियों ने 129 महिला और पुरुषों को बंधक बना रखा है. उनमें से कई घायल हैं, तमाम बीमार हैं और भूख से तड़प रहे हैं. उन्हें जिंदा रहने के लिए जरूरी दवाएं भी नहीं दी जा रही हैं.

Post Top Ad