बरेली : (मानवी मीडिया) भोजीपुरा इलाके में नैनीताल हाईवे पर शनिवार देर रात डंपर से टकराने के बाद कार में आग लगने से आठ लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी। सभी पूरी तरह जल गए थे, जिससे उनकी शिनाख्त में मुश्किलें आईं कि कौन सा किसका शव है।
रविवार सुबह पोस्टमार्टम हाउस पर आठ लाशों के बीच परिवार वाले अपनों को खोजते रहे। एक शव की शिनाख्त चेन-अंगूठी से की। चेहरे खराब और शव राख में तब्दील हो जाने के कारण परिवार वाले अपनों को पहचान तक नहीं पा रहे है। मृतकों में चार चचेरे-तहेरे भाई हैं।
पोस्टमार्टम हाउस पर बहेड़ी के गांव जाम निवासी मोहम्मद आरिफ (30) के भाई नवी हसन ने बताया कि आरिफ की शादी 20 नवंबर को बहेड़ी से हुई थी। पुलिस ने उन्हें व्हाट्सएप पर फोटो दिखाए जिसके देखने के बाद उन्होंने शिनाख्त की। मोहम्मद अय्यूब (32) मजदूरी करते थे। उनकी चार लड़की और दो लड़के हैं।