रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर योगी सरकार का डिजिटल प्लान - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, December 5, 2023

रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर योगी सरकार का डिजिटल प्लान


अयोध्या : (
मानवी मीडियाराम नगरी अयोध्या में इन दिनों प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारी ठीक उसी तरह चल रही है, जैसे भगवान श्री राम के 14 वर्ष का वनवास पूरा कर अयोध्या लौटने के दौरान हो रही थीं. 

अयोध्या को सजाया गया था व दीवाली मनाई गई थी. युद्ध स्तर पर जारी इस तैयारी के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है. 22 जनवरी 2024 को होने वाले कार्यक्रम को लेकर योगी सरकार ने बड़ी योजना बनाई है और सरकार ‘प्राण प्रतिष्ठा’ कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म तक को राममय करने जा रही है. इसके लिए प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी इन्फ्लूएंसर्स को सौंपी गई है. इसके लिए तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ‘स्टोरीज’ और ‘रील्स’ जैसे कंटेंट का इस्तेमाल भी किया जाएगा.

सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार के जरिए प्रदेश सरकार की कोशिश है कि राममंदिर के उद्घाटन से पहले देशवासियों को खासकर युवाओं को अयोध्या के विकास, राम मंदिर और भगवान श्रीराम से जुड़ी कहानियों व गाथाओं के बारे में पता चल सके. इस योजना के तहत प्रदेश के संस्कृति विभाग की ओर से पूरा खाका भी तैयार कर लिया गया है और विभाग ने फेसबुक इंस्टाग्राम  एक्स और यूट्यूब के कई बड़े इन्फ्लूएंसर्स से भी बातचीत कर ली है.

Post Top Ad