अयोध्या : (मानवी मीडिया) राम मंदिर के निर्माण के साथ ही पूरे नगर को भव्य रूप दिया जा रहा है। पूरे नगर का विकास इस तरह से किया जा रहा है कि सब कुछ प्रभु श्रीराम से जुड़ा हुआ प्रतीत हो। नगर में निर्माणाधीन धर्म पथ पर नियमित दूरी पर 40 सूर्य स्तंभ लगाए जा रहे हैं जो कि भगवान श्रीराम के सूर्यवंशी होने की याद दिलाएंगे।अयोध्या के जिलाधिकारी नीतीश कुमार का कहना है कि धर्म पथ के प्रारंभ से अंत तक नियमित दूरी पर सूर्य स्तंभ लगाए जाएंगे। इसके अलावा, धर्म पथ के दोनों तरफ 90 से अधिक बोर्ड लगाए जाएंगे जिन पर रामायण से जुड़े हुए प्रसंगों और कलाकृतियों को दर्शाया जाएगा।
वहीं, राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने निर्माणाधीन राम मंदिर का निरीक्षण किया और कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि सारी व्यवस्थाएं पूरी हो चुकी हैं और भगवान श्रीराम 22 जनवरी को राम मंदिर में अपना स्थान लेंगे।