मैक्स हेल्थकेयर ने लखनऊ के सहारा अस्पताल का किया अधिग्रहण - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, December 9, 2023

मैक्स हेल्थकेयर ने लखनऊ के सहारा अस्पताल का किया अधिग्रहण


लखनऊ : (
मानवी मीडिया) सहारा अस्पताल को मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लिमिटेड (एमएचआईएल) ने 940 करोड़ में खरीद लिया है. सहारा अस्पताल वर्तमान में हर साल दो लाख मरीजों का इलाज करता हैं. न्यूरोसाइंसेज के लिए ये सबसे बेहतर अस्पताल माना जाता है. मैक्स हेल्थकेयर ने शुक्रवार को कहा कि उसने स्टारलिट मेडिकल सेंटर प्राइवेट लिमिटेड की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के समझौते पर हस्ताक्षर किया है. 

स्टारलिट के पास सहारा अस्पताल का मालिकाना हक है, जो अब मैक्स के पास आ जाएगा. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को सूचित किया कि स्टारलिट मेडिकल सेंटर प्राइवेट लिमिटेड ने 550 बेड वाले सहारा अस्पताल की खरीद के लिए सहारा इंडिया मेडिकल इंस्टीट्यूट लिमिटेड के साथ एक बिजनेस ट्रांसफर एग्रीमेंट (बीटीए) किया है. फाइलिंग के अनुसार, कुल 940 करोड़ रुपये में वित्तीय ऋणदाता और विक्रेताओं को देय राशि शामिल है.

27 एकड़ में है सहारा अस्पताल बता दें कि लखनऊ के गोमती नगर में तकरीबन 27 एकड़ क्षेत्र में सहारा अस्पताल का परिसर फैला हुआ है. यह अस्पताल एनएबीएल और एनएबीएच मान्यता के साथ सुपर स्पेशलिटी अस्पताल है. इस बहुमंजिला अस्पताल में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, न्यूरोलॉजी, सर्जरी, कार्डियोलॉजी, पल्मोनोलॉजी और डायग्नोस्टिक सुविधाओं जैसी कई स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं उपलब्ध हैं. इसी परिसर में 100 सीटों की क्षमता वाला एक नर्सिंग कॉलेज भी चलता है. गौरतलब है कि सहारा समूह के संस्थापक सुब्रत रॉय का पिछले महीने ही निधन हो गया था.

Post Top Ad