भारत-अमेरिका व्यापार नीति मंच की आगामी बैठक में वीजा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, December 25, 2023

भारत-अमेरिका व्यापार नीति मंच की आगामी बैठक में वीजा


नई दिल्ली : (मानवी मीडियाभारत-अमेरिका व्यापार नीति मंच (टीपीएफ) की यहां जनवरी में होने वाली बैठक में वीजा, कृषि व्यापार को बढ़ावा देने और अमेरिका की सामान्यीकृत प्राथमिकता प्रणाली (जीएसपी) के तहत लाभ बहाल करने के मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. बता दें कि अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन ताई वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के साथ बैठक के लिए यहां आएंगी. नई दिल्ली अमेरिकी जीएसपी कार्यक्रम के तहत अपनी लाभार्थी स्थिति की बहाली के लिए भी उत्सुक है.


इसको लेकर अधिकारी ने कहा, “दोनों पक्ष 13 जनवरी, 2024 से शुरू होने वाली दिवसीय बैठक के दौरान व्यापार और निवेश बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करेंगे. यह भारत-अमेरिका टीपीएफ की 14वीं मंत्री स्तरीय बैठक होगी.”

पिछली बैठक जनवरी, 2023 में वाशिंगटन में हुई थी. उस बैठक में भारत ने व्यापारिक वीजा जारी करने में देरी का मुद्दा उठाया था. अमेरिका में पिछली ट्रम्प सरकार ने 2019 में भारत से सामान्यीकृत प्राथमिकता प्रणाली (जीएसपी) को रद्द कर दिया था. जीएसपी पात्र विकासशील देशों को अमेरिका में शुल्क-मुक्त सामान निर्यात करने की अनुमति देता है.

Post Top Ad