एलन मस्क की कंपनी टेस्ला की फैक्ट्री में रोबोट ने इंजीनियर पर किया हमला - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, December 28, 2023

एलन मस्क की कंपनी टेस्ला की फैक्ट्री में रोबोट ने इंजीनियर पर किया हमला


अमेरिका : (
मानवी मीडिया टेक्सास में एलन मस्क की कंपनी टेस्ला की फैक्ट्री से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां पर फैक्ट्री में एर रोबोट ने एक इंजीनियर पर जदानलेवा हमला बोला दिया. रोबोट ने इंजीनियर को पटक दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने इमरजेंसी बटन को ऑफ कर दिया, तब जाकर इंजीनियर को बचाया जा सका.

जिस मशीन ने हमला किया है उसे ताजा एल्युमीनियम कार के हिस्सों को पकड़ने के लिए डिजाइन किया गया था. रोबोट ने एक आदमी को तब पकड़ लिया जब वह पास के ही दो अन्य रोबोट के लिए सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग कर रहा था. रोबोट ने धातु वाले अपने पंजे को कर्मचारी की पीठ में घुसेड़ दिया, जिससे कर्मचारी जमीन पर गिर पड़ा और खून बहने लगा.

घटना का खुलासा ट्रैविस काउंटी और संघीय रेगुलेटरों को दायर की गई 2021 की रिपोर्ट में हुआ है. वहीं इस हमले के बारे में टेस्ला कंपनी की ओर से कोई भी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है. ये खुलासा ऐसे समय में हुआ है जब हाल के दिनों में रोबोट से होने वाले खतरे काफी हद तक बढ़ गए हैं. कई कंपनियों में रोबोट से होने वाली चोट के मामले और शतरंज के खिलाड़ी की उंगली तोड़ने वाले रोबोट का मामला भी इसी साल सामने आया था.

Post Top Ad