तारेगना स्टेशन पर नवनिर्मित फुटओवर ब्रिज का हुआ उद्घाटन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, December 9, 2023

तारेगना स्टेशन पर नवनिर्मित फुटओवर ब्रिज का हुआ उद्घाटन


बिहार : (मानवी मीडिया) नए फुट ओवर ब्रिज का उद्धाटन किया गया है. इससे कई जिलों के लोगों को लाभ मिलेगा. पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के सांसद रामकृपाल यादव ने शनिवार को तारेगना स्टेशन के दक्षिणी छोर पर स्थित 21 A स्पेशल लेवल क्राॅसिंग गेट के ऊपर नए कार्य का शुभारंभ किया है. लगभग 40 करोड़ की लागत से सड़क उपरिगामी पूल (ROB) के रेलवे भाग का काम होने जा रहा है. इस पूल के निर्माण से पटना से अरवल, नौबतपुर तथा जहानाबाद होते हुए गया आने- जाने में आए दिन होने वाले जाम से छुटकारा मिल जाएगा.

पटना सहित कई जिले के लोगों को लाभ पटना सहित कई जिलों के लोगों को इससे फायदा पहुंचेगा. फुट ओवर ब्रिज के साथ ही तारेगना स्टेशन पर लगभग पांच करोड़ रूपये की लागत से 3.3 मीटर चौड़ी एक नवनिर्मित नये पैदल ऊपरगामी पूल (FOB) का उद्धाटन भी किया गया है. 

उद्घाटन करने के दौरान सांसद ने अपने संबोधन में रेलवे द्वारा तारेगना स्टेशन पर "अमृत भारत स्टेशन योजना" के अंतर्गत लगभग 20 करोड़ रूपये लागत से किए जा रहे विकास कार्यों के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं श्री अश्विनी वैष्णव, माननीय रेल, संचार तथा इलेक्ट्राॅनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार को धन्यवाद दिया. इस अवसर मंडल रेल प्रबंधक श्री जयन्त कुमार चौधरी अपनी टीम के साथ उपस्थित रहें.

Post Top Ad