म्यांमार (मानवी मीडिया) सेना के जवानों पर एक सशस्त्र जातीय समूह ने हमला किया है. इसके बाद यह जवान जान बचाने के लिए भारत आ गए और मदद की गुहार लगाने लगे. इस सशस्त्र जातीय समूह का अराकन है. आरकन ने म्यांमार की सेना के सैन्य शिविरों पर हमला कर कब्जा कर लिया है. जिसके बाद सेना के 151 जवान अपनी जान बचाते हुए मिजोरम पहुंच गए और असल राइफल्स से मदद की गुहार लगाई.
जानकारी के मुताबिक फिलहाल इन जवानों को सुरक्षित रखा गया है. असम राइफल्स के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि म्यांमर के सैनिको की जानकारी विदेश मंत्रालयों को दे दी गई है. इसके साथ ही इन्होंने वापल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
जानकारी के मुताबिक जब अराकन समूह ने इन सैनिकों पर हमला किया तो म्यांमार के लांग्टलाई जिले के तुईसेंटलांग में असम राइफल्स के पास पहुंचे. वहीं एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय सीमा के पास म्यांमार सेना और अराकन सेना के लड़ाकों के बीच तेज गोलीबारी हो रही है.