उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया) नए साल की पूर्व संध्या पर मदिरा प्रेमियों को आबकारी विभाग ''फील गुड'' कराएगा। विभाग ने 31 दिसंबर को सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक शराब की दुकानें खोलने के निर्देश दिए हैं। सामान्य दिनों में शराब की दुकान बंद करने का समय रात 10 बजे है। इस प्रकार इन दो दिन के लिए एक घंटा अधिक समय के हिसाब से शराब की दुकानें खुलेंगी।
आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन ने सभी डीएम और लाइसेंस प्राधिकारियों को जारी आदेश में नई समय सारिणी के मुताबिक शराब की दुकानें खुलवाने के निर्देश दिए हैं क्रिसमस और नववर्ष को देखते हुए अवैध शराब के निर्माण, तस्करी एवं बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग 21 दिसंबर से 4 जनवरी तक प्रदेश भर में विशेष अभियान चला जा रहा है। अब तक के दो दिन अभियान में 633 मुकदमें दर्ज करते हुए 14,055 लीटर अवैध विदेशी मदिरा बरामद की गयी। इसके अलावा 37,310 लहन मौके पर नष्ट करते हुए 183 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।